मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेशके सीधी जिले में एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में करीब तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एक यात्रियों से भरी बस कैमोर पहाड़ से होकर गुजर रही थी। इस दौरान कोदौरा मोड़ सिहावल के पास बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे जाते हुए पलट गई। इस घटना में कई यात्री बस के नीचे दब गए। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना तुरंत अमिलिया थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचने पर आसपास के लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अस्पताल ले जाने के दौरान घायलों में से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 40 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया है, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal