लखनऊ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्ष वर्धन सोमवार को राजधानी में मौजूद रहेंगे। वह शहर के कुर्सी रोड स्थित वैज्ञानिक एवं शोध संस्थान बायोटेक पार्क में आयोजित के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वह बायोटेक पार्क की सुविधाओं और शोध कार्यों का जायजा लेंगे।बायोटेक पार्क के सीईओ डॉ पीके सेठ ने बताया की वह इस मौके पर वैज्ञानिकों और स्टूडेंट से बात करेंगे। वह संस्थान में शाम चार बजे मौजूद रहेंगे। पीके सेठ ने बताया की संस्थान में लम्बे समय से स्वास्थ्य और कृषि से जुड़े शोध कार्य चल रहे हैं। पार्क में कई देशी विदेशी कंपनी की लैब है।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग में वर्ष 2008 में बायोटेक पार्क की स्थापना हुई थी। यह पार्क स्वायत्तशासी संस्था के रूप में काम करती है। यह आठ एकड़ भूमि में बना है।बॉयोटेक पार्क जल्द ही क्वालिटी सर्टिफिकेशन यानी गुणवत्ता प्रमाणन सुविधा से लैस होगा। यह सुविधा उत्तर प्रदेश में बायो-फार्मा, बायोटेक, बायो-एग्री और न्यूट्रास्यूटीकल इकाइयों के लिए मददगार साबित होगी।