लखनऊ। राजधानी के ठाकूरगंज इलाके में मकान मालिक के घर नौकरानी का शव फांसी पर लटका मिला।
बलात्कर के बाद हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए घरवालों ने जमकर हंगामा किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि ठाकुरगंज इलाके के मिर्जा अली खां हाता वासिक प्लाजा के दूसरे फ्लोर पर सज्जाद रिजवी उर्फ मुन्ना संयुक्त परिवार के साथ रहता है। मुन्ना के घर में बीते तीन वर्षों से सीतापुर जिला के रेउसा निवासी 15 वर्षीय ममता (नाम काल्पनिक) झाड़ू पोछा लगाती थी।
सोमवार को ममता का संदिग्ध परिस्तिथियों में शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी होने पर मृतका की बुआ बन्नो अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई।
उसने देखा कि भतीजी का शव फांसी पर लटका है और कपड़े अस्त-व्यस्त हैं। भतीजी के साथ रेप के बाद हत्या का आरोप मकान मालिक सज्जाद पर लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की जानकारी होने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं पोस्टमार्टम के बाद आरोपी के गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर दोबारा बवाल कर मुआवजें की मांग की। मामले की जानकारी पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने पीड़ितों को शांत कराया। पीड़िता बन्नो का आरोप है कि मकान मालिक ने उसकी भतीजी से रेप के बाद हत्या की है। सीओ ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जाएगी।