Tuesday , January 7 2025

लड़कियों ने सिखाया मनचले को सबक, की युवक की धुलाई

pitaiदेहरादून। राजधानी देहरादून के पल्टन बाजार में तीन लड़कियों ने एक लड़के की शक के चलते जमकर पिटाई कर दी। रविवार की सबुह-सुबह पलटन बाजार में तीन तिब्बत मूल की लड़कियां सड़क से गुजर रही थी तभी उनका ध्यान किनारे खड़े एक युवक पर गया वह अपने मोबाइल में कुछ कर रहा था। लड़कियों को शक हुआ कि वह उनकी फोटो खींच रहा है। लड़कियों ने सीधा आरोप लगाते हुए वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां देखते ही देखते भीड़ जुट गई। लड़कियां इतने गुस्से में थी कि उसे दांत से काट लिया जबकि लड़का बार-बार गुहार लगा रहा था कि मैंने कुछ नहीं किया, मैं निर्दोष हूं। युवक ने उन्हें अपना मोबाइल दे दिया। लड़कियों को उसमें कुछ नहीं मिला लेकिन फिर भी वह उसकी पिटाई करती रही। 

सूचना पर धारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो लड़कियों के तेवर बदल गए। उन्होंने युवक के साथ की गई अभद्रता पर माफी मांगी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक आवक बाजार में ही एक केक बनाने की दुकान में काम करता है। दोनों पक्षों में समझौता करा कर छोड़ दिया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com