कौशाम्बी। मूरतगंज कस्बे में बीती रात एक व्यवसायी के घर पर बदमाशों ने नकदी और लाखों के जेवरात की लूट को अंजाम देकर एक बार पुलिसिया इकबाल को चुनौती दी है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात मूरतगंज कस्बा स्थित शेरगढ़ गेट के पास हीरालाल विश्वकर्मा पुत्र भगवानदीन विश्वकर्मा के घर सशस्त्र बदमाशों ने धावा बाल दिया। असलहों के बल पर बदमाशों ने सोने चांदी के जेवरात व नगदी समेत लगभग 2 लाख रुपये से अधिक का सामान लूटा। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन आरोप है कि मामले में एफआईआर दर्ज करने में पुलिस आनाकानी कर रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। क्षेत्र के सिपाही को सक्रिय पुलिसिंग न किए जाने का दोषी पाए जाने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal