श्रीनगर। डल झील के पास मछुआरों के करीब 20 घर भीषण आग में खाक में तब्दील हो गए।दमकल एवं आपात सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल देर रात एक बजे डलगेट इलाके के कोहनखान क्षेत्र में मछुआरों की टिन और लकडी से बनी झोपडियों में आग लग गई।
उन्होंने कहा कि हमने आग पर काबू पाने के लिए एक नदी स्टेशन सहित नौ स्टेशन और दमकम की 11 गाडियों को लगाया।प्रवक्ता ने कहा कि आग में 17 झोपडिया और दो दो मंजिला घर खाक हो गए।उन्होंने कहा कि घटना में 10 लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गई। पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal