Saturday , January 4 2025

सड़क पर रोते इस जानवर को उठा लया घर, सच सामने आने पर उड़ गये होश

मॉस्को।घर में कई लोग कुत्ता ,बिल्ली जैसे जानवरों को पालने का शौक रखते हैं लेकिन।

लेकिन रूस में रहने वाले एक किसान ने गलतफहमी में खतरनाक जानवर को पाल लिया और वो भी एक नहीं, बल्कि चार-चार।

जानकारी मुताबिक, जब ये शख्स काम से घर लौट रहा था तभी उसकी नजर बिल्लियों की तरह दिखाई देने वाले जानवरों पर पड़ी।

उसने इन्हें बिल्ली का बच्चा समझकर घर ले जाने का फैसला किया, तब चारों काफी कमजोर थीं।घर लाने के बाद उसने नोटिस किया कि ये पालतू बिल्लियों से थोड़े अलग दिख रहे हैं।

पर चूंकि ये काफी कमजोर थे, इसलिए उसने इन्हें पालने का फैसला किया।इनकी देखभाल के लिए उसने दो पालतू बिल्लियों को इनके साथ रखा।

बिल्लियों की हालत काफी नाजुक होने के चलते शख्स इन्हें डॉक्टर के पास लेकर गया।जब डॉक्टर ने उसे बताया कि जिन्हें वह पालतू बिल्ली समझकर पाल रहा है वो असल में जंगली बिल्लियों की खतरनाक प्रजाति में गिनी जाने वाली मैनूल्स या पलास बिल्लियां थी।इनका मुख्य आहार मांस होता है और ये थोड़ा खतरा महसूस होते ही हमला कर देती हैं।

थोड़े समय के बाद इन बिल्लियों में toxoplasmosis बीमारी के लक्षण दिखाई दिए।बीमारी के कारण दो बच्चों की मौत हो गई।फिर इस शख्स ने Daursky Nature Reserve से संपर्क बनाया और जिंदा बचे दो मैनूल्स को रेडियो कॉलर लगाकर जंगल में छोड़ दिया गया। लेकिन वहां खाने की कमी होने के कारण उनकी हालात खराब हो गई जिसके चलते टीम इन्हें वापस ले आई। अब इनकी देखभाल अच्छे से की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com