इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने भारत के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें (सर्जिकल स्ट्राइक) LOC पार करके भारतीय सैनिकों द्वारा आतंकियों को मार गिराए जाने की बात कही जा रही है। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन का कहना है कि नियंत्रण रेखा के पास आजाद जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने फायरिंग की, जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है।
भारत में डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्जिकल स्ट्राइक का दावा करने के तुरंत बाद आईएसपीआर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि सीमा पार से भारत की तरफ से फायरिंग की गई। ये फायरिंग गुरुवार सुबह 2:30 मिनट पर शुरू हुई और सुबह 8 बजे तक जारी रही है।
उनके बयान के मुताबिक, भारतीय सैनिकों द्वारा एलओसी में भीमर, हॉटसिप्रिंग केल और लीपा सेक्टर में बिना वजह शुरू की गई फायरिंग का जवाब देते हुए पाकिस्तान की सेना ने भी जवाब दिया।