लखनऊ। स्कूलों में बम मिलने की अफवाहें दिन पर दिन बड़ती ही जा रही है। हालही में सीएमएस स्कूल पर पेसवर जैसे आतंकी हमले की सूचना ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों को हिला कर रख दिया था। अब आज फिर से एक ऐसे ही मामले का खुलासा हुआ है। राजधानी लखनऊ स्थित जयपुरिया कॉलेज जहां बम की अफवाह ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच अफरातफरी का माहौल खड़ा कर दिया। स्कूल में बम मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस के आलाधिकारियों समेत डॉग स्वाट और बम स्वाट की टीम ने आनन फानन में स्कूल को खाली करवाया परिसर की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल स्कूल में किसी भी तरह के बम या विस्फोटक पदार्थ होने की कोई पुष्टी नहीं मिली है। एसीएम संजय पांडेय ने कहा कि बम की सुचना पूरी तरह से गलत है और जिसने भी ये ऐसी अफवाह फैलाई है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।।