हार्ट अटैक की वजह से पिछले दिनों एक शख्स को कैलिफोर्निया विश्ववविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। लेकिन चेकअप के दौरान डॉक्टर्स की टीम ने पाया था कि उसके शरीर में ब्लड के साथ एक क्लोट भी बह रहा था। जो खांसी के जरिए बाहर आया जिसे देखकर पूरी टीम हैरान थी।
वहीं बता दें कि कैलिफोर्निया विश्ववविद्यालय में मौजूद डॉक्टर गैविट वुडर्ड और जॉर्ज विजेलथलर की टीम ने इस अजीब से दिखने वाले खून के थक्के की तस्वीर जारी की है, जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इसके साथ ही बता दें कि एक मरीज हार्ट की बीमारी की वजह से सैन फ्रांसिस्को की कैफिफोर्निया यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था। मरीज को बचाने के लिए डॉक्टर्स ने बड़ी योजना बनाई और उसका इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
वहीं बता दें कि उन्होंने पाया कि, मरीज के ब्लड में एक क्लोट बह रहा है। जो किसी ऑर्गन की तरह हो सकता है। इस दौरान मरीज को तेज खांसी आई और उसके बलगम में लंग्स की शेप का एक ब्लड क्लोट बाहर निकला। इसकी लंबाई लगभग 6 इंच थी और जो दिखने में लंग्स या किसी ब्रोन्कियल पेड़ की तरह लग रहा था।