नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश ने उत्तर क्षेत्र ट्वंटी-20 मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली को 48 रन से हरा दिया। हिमाचल प्रदेश ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद दिल्ली को 9 विकेट पर 115 रन पर थाम लिया।
हिमाचल की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 8 अंकों के साथ उत्तर क्षेत्र तालिका में चोटी पर पहुंच गया है। दिल्ली की तीन मैचों में यह लगातार दूसरी हार है और वह 4 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।
मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिल्ली के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान गौतम गंभीर ने एक बार फिर निराश किया।
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 5वें ओवर तक जाते-जाते तक अपने 5 विकेट मात्र 28 रन पर गंवा दिए। गंभीर 6, सार्थक रंजन 5, शिखर 12 ,नीतीश राणा 1 और उन्मुक्त चंद 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मिलिंद कुमार ने 31 गेंदों पर 31 रन, प्रदीप सांगवान ने 24 गेंदों पर 24 रन,पवन नेगी ने 15 रन और मनन शर्मा ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को संभालने की भरपूर कोशिश की लेकिन शीर्ष क्रम की नाकामी दिल्ली को भारी पड़ गई। दिल्ली 115 रन तक ही पहंच सकी।