Monday , December 9 2024

अब पर्यटकों के लिए खुलेगा ‘विश्व का सबसे लंबा और ऊँचा कांच का पुल’

gl-selfieबीजिंग ।  अपने अनूठे डिजाइन और विनिर्माण के लिए दस रिकार्ड अपने नाम कर चुके विश्व के सबसे लंबे और ऊँचे  कांच के पुल को चीन के हुनान प्रांत में इस सप्ताह पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

430 मीटर लंबे, छह मीटर चौडे पुल को तीन परत वाले 99 पारदर्शी शीशे के टुकडों से बनाया गया है।  यह पुल जमीन से करीब 300 मीटर उपर दो खडी चट्टानों के बीच टंगा हुआ है। पुल की प्रबंधन समिति ने बताया कि अपने डिजायन और निर्माण सहित इसके खाते में दस विश्व रिकार्ड शामिल है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि रोजाना पुल से होकर अधिकतम 8,000 आगंतुकों को जाने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए एक दिन पहले आरक्षण करवाना होगा। दिसंबर में इस पुल का निर्माण पूरा हुआ था। जुलाई में, पुल की मजबूती दिखाने के लिए एक दो टन वजनी ट्रक को इस पर चलाया गया था। झांगजिआजिई में अनोखे स्तंभ की तरह पर्वत पर निर्मित ऐसा पुल हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘अवतार’ में देखने को मिला था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com