मौसम विभाग ने सूबे के सात जिलों में 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उधर, राजधानी में मंगलवार को दिन में हल्की बारिश की वजह से तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई। पंतनगर में 24 घंटे में 76 मिमी और राजधानी में दिन में 2.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के सात जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश भी हुई। राजधानी में दिन में बारिश की वजह से तापमान चार डिग्री गोता खा गया। जहां सोवमार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री था, वहीं मंगलवार को तापमान गिरकर 30 डिग्री पर आ गया।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में आगामी 24 घंटे भारी से भारी बारिश हो सकती है। राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal