Wednesday , October 9 2024

टर्नबुल ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

2016_7image_14_12_173512141malcolmturnbull-llकैनबरा। आस्ट्रेलिया के आम चुनावों में करीबी अंतर से मिली जीत के बाद मैल्कम टर्नबुल ने एक और कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की आज शपथ ग्रहण की। बजट में सुधार करना और समलैंगिक विवाह पर सार्वजनिक मतदान कराने का मुद्दा उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। आस्ट्रेलिया में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रतिनिधि गवर्नर जनरल पीटर कासग्रोव ने कैनबरा के गवर्नमेंट हाउस में टर्नबुल को शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने मंत्रियों की व्यापक रूप से उसी टीम का चयन किया है जो उनके साथ चुनाव में खड़ी थी। इसका अर्थ यह हुआ कि टोनी एबट को इस बार भी कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। पूर्व प्रधानमंत्री एबट को पार्टी नेतृत्व में बदलाव के बाद प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था और उनकी जगह टर्नबुल ने ली थी। पूर्व बैंकर के लिबरल..नेशनल गठबंधन ने दो जुलाई को हुए चुनाव में बेहद नजदीकी मुकाबला जीतकर सत्ता हासिल की। पार्टी के पास 150 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 76 सीटें हैं और एक अन्य सीट पर मतगणना अभी जारी है, इसलिए एक और सीट प्राप्त होने की उम्मीद है।

हालांकि टर्नबुल का गठबंधन सत्ता हासिल करने में सफल रहा लेकिन उसने अपने पास पहले मौजूद भारी बहुमत गवां दिया है। अब ये सवाल खड़े हो गए हैं कि वह सफलतापूर्वक सरकार चला पाएंगे या नहीं । टर्नबुल ने अपनी शीर्ष प्राथमिकता के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘बजट में सुधार निस्संदेह अहम है।’’ उन्होंने कल शाम प्रसारक ‘एबीसी’ से कहा था कि जितनी जल्दी संभव हो सके, उनकी उतनी जल्दी समलैंगिक विवाह पर मतदान कराने की योजना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com