डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने 594 पदों पर नौकरी निकाली है. इनके लिए एग्जाम 9 अप्रैल को होगा.
नौकरी डिटेल
जानिये, अक्षय और ट्विंकल के 16 साल के रिश्ते का ये राज
कुल पद
594
पद का नाम
पोस्टमैन- 583
मेल गार्ड- 11
पात्रता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
आयु
27 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.
सैलरी
21,700 से 69,100 के बीच सैलरी होगी.
कैसे एप्लाई करें
ऑफिशियल वेबसाइट www.keralapost.gov.in पर जाकर आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal