बाजार में एक ऐसा स्मार्टफोन आया है जो टैबलेट बन जाता है। ज़ेनफोन सीरीज की सफलता के बाद अब आसुस ने भारत में पैडफोन मिनी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। यह टैबलेट और स्मार्टफोन का जबर्दस्त मेल है।
इसकी खासियत यह है कि इसका स्मार्टफोन एक टैबलेट ब्लॉक में डालने के बाद तुरंत एक 7 इंच वाले टैबलेट में तब्दील हो जाता है। स्मार्टफोन का आईपी स्क्रीन 4 इंच का है और उसका रिजॉल्यूशन 800×480 पिक्सल का है।टेबलेट के स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1280×800 पिक्सल है।इसकी बैटरी 2100 एमएएच की है। लेकिन इस फोन में ही टैबलेट का हार्डवेयर है और इसलिए टैबलेट इस्तेमाल करमने से पहले स्मार्टफोन को उसमें बनी जगह में फिट करना होगा।
इस पैडफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जेली बीन है जो अब पुराना हो चुका है। इसका रैम 1 जीबी का है और इसमें 8जीबी स्टोरेज है तथा 64 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है।
इसका स्मार्टफोन डुअल सिम वाला है और यह 3जी को सपोर्ट करता है. इसमें अन्य फीचर्स हैं जैसे 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ 4.0. इसका वजन 116 ग्राम है और पैड के साथ वजन 260 ग्राम है. इसमें दो कैमरे हैं और इसका रियर कैमरा 8एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 1.9 एमपी का. स्मार्टफोन की बैटरी 1200 एमएएच की है जबकि पैड की 2100 एमएएच की.
आसुस के इस पैडफोन मिनी 15,999 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट के जरिये मिल रहा है.