लाहौर। जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत में सर्जिकल स्ट्राइक करने की धमकी दी है। हाफिज ने कहा है कि कश्मीरी मुजाहिदीन जम्मू-कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देंगे जिसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर में रविवार को एक रैली में हाफिज ने कहा, ‘मोदी को जो करना था, कर दिया। अब मुजाहिदीनों की बारी है और वे कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देंगे। यह सर्जिकल स्ट्राइक भारत वाले स्ट्राइक की तरह नहीं होगा जिसे दुनिया ने माना तक नहीं है।’
सर्जिकल स्ट्राइल से बौखलाए सईद ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम बताएंगे कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है। मैं इंडियन मीडिया को बताना चाहता हूं कि आप जल्द देखोगे कि पाकिस्तानी जवान कैसे सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हैं। अमेरिका भी आपकी मदद नहीं कर पाएगा। मुंहतोड़ जवाब देने की बारी अब पाकिस्तान की है।