वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन निमोनिया से पीड़ित पाई गई हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि इससे कुछ ही घंटे पहले हिलरी अस्वस्थ महसूस होने के कारण यहां 9/11 हमलों की स्मृति सभा से बीच में ही चली गई थीं। तबियत खराब होने के कारण हिलरी को अपना कैलिफोर्निया का दौरा रद्द करना पड़ा है। वह इस दौरे में अपनी प्रचार मुहिम के लिए फंड एकत्र करने के मकसद से आयोजित समारोहों में भाग लेने वाली थीं।हिलरी की डॉक्टर लीसा बरडाक ने एक बयान में कहा कि पूर्व विदेश मंत्री को एलर्जी के कारण खांसी हो रही है। उन्होंने कहा कि हिलरी को लंबे समय से खांसी हो रही थी और इसकी जांच के बाद उन्हें निमोनिया से पीड़ित पाया गया। हिलरी को एंटीबॉयोटिक दवाओं के साथ आराम करने और अपने कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी गई है। डॉक्टर ने बताया कि हिलरी (68) को रविवार सुबह मैनहट्टन में ग्राउंड जीरो स्मारक में 9/11 हमलों के 15 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक स्मृति सभा में बुखार हो गया और उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी।लीसा ने बताया कि हिलरी के शरीर में पानी की कमी दूर हो गई है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal