जापान की जमीन एक बार फीर से तेज भूकंप के झटकों से दहल गई है। इस भूकंप के चलते जहां कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है वहीं दो लोगों के मारे जाने की खबर है। भूकंप के चलते 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
जापानी मीडिया के अनुसार रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है वहीं यूएस जियोलॉजीकल सर्वे के अनुसार इसकी तीव्रता 5.3 थी
भूंकप के चलते कई पुरानी इमारतें धराशायी हो गईं वहीं सड़कों में दरारें भी आ गईं। भूकंप सुबह 7.28 बजे आया और इसका केंद्र ओसाका शहर के पास सतह से 15.4 किमी नीचे बताया गया है। हालांकि, इसके बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन इतने तेज भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई।
ओसाका के रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई और ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। वहीं एयरपोर्ट पर उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।
भूकंप के चलते कई इलाकों में आग लगने की सूचना भी है। केंसाई इलेक्ट्रिक पावर के अनुसार मिहामा, तकाहामा और ओही परमाणु संयंत्रों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है और संयंत्र ठीक से काम कर रहे हैं।