गोरखपुर । जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खजुरी पाण्डेय गांव में मंगलवार को एक तेंदुए ने पहले से घात लगाये एक ही परिवार के एक बच्चे समेत छह लोगों को घायल कर दिया। घायलों का इलाज बड़हलगंज सीएचसी केन्द्र पर हो रहा है। पूरे गांव में दहशत का माहौल है। खजुरी पांडेय गांव निवासी व कोतवाली बड़हलगंज में होमगार्ड पद पर कार्यरत नागेन्द्र मौर्य का 18 साल का बेटा सूरज अपने 3 साल के भांजे अभय को लेकर दरवाजे के सामने बोई गई मक्के की फसल के पास चैकी पर बैठा था। अचानक मक्के के खेत से निकला तेंदुआ सूरज पर हमला बोलते हुए बच्चे को खींचने लगा। सूरज ने भांजे को अपने सीने से मजबूती के साथ चिपका लिया और शोर मचाया। जब तक परिवार के लोग पहुंचते तेंदुए ने सूरज व बच्चे को बुरी तरह पंजा मारकर घायल कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ यहां से भागकर गांव के दूसरे टोले नेदुआ पहुंचा। यहां तेंदुए ने गांव के ही राजन हरिजन की पत्नी सरिता, बृजेश यादव, सुरेन्द्र व सुबेदार मौर्य को झपट्टा मारकर घायल कर दिया। इसके बाद तेंदुआ गांव के ही उसरा पर रहने वाले भरत यादव के मकान के अंदर घुसकर भूसा के घर में छिपकर बैठ गया। भरत यादव के परिवार की दो महिलाएं व एक बच्चा घर के अंदर सुबह से ही फंसे हैं और कहीं छिपकर बैठे हैं। उनके घर के अगल बगल हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी है तथा लोग दहशत में है। सूचना दिए जाने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बड़हलगंज स्थित वन विभाग के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने महराजगंज के सोहगीबरवा रेंज की टीम को सूचना दी है। पुलिस और स्थानीय वन विभाग की टीम अब महराजगंज जिले से आ रही टीम का इंतजार कर रही है जिससे उसे पकड़ा जा सके।