काठमांडू। नेपाल की संसद ने पूर्व माओवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड को नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया है। संसद के स्पीकर ओनसारी घार्टी ने बताया कि 595 सदस्यीय संसद में 573 मत पड़े जिनमें से 363 वोट प्रचंड के पक्ष में गए। वह देश के 24 वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेन्टर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने नेपाल के प्रधानमंत्री पद के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भरा था। प्रचंड के अलावा किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया, ऐसे में उनका अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया था।
प्रचंड के नाम का प्रस्ताव नेपाली कांग्रेस के शेर बहादुर देउबा तथा समर्थन माओवादी नेता कृष्णा बहादुर म्हारा ने किया। उनके नाम का समर्थन संघीय लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा, संघीय समाजवादी मंच नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, तराई मोर्चा लोकतांत्रिक पार्टी के नेता सर्वेन्द्र नाथ शुक्ल तथा सद्भावना पार्टी के नेता लक्ष्मण लाल कर्ण ने भी किया। गठबंधन के साथ 39 सांसद है। बता दें कि नेपाल के संसद की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस और तराई के क्षेत्रीय राजनीतिक गुट मधेसी मोर्चा के समर्थन से प्रचंड की जीत सुनिश्चित हुई। प्रचंड इसके साथ ही आठ साल बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। सबसे पहले वह 2008 में प्रधानमंत्री बने थे।