Thursday , December 5 2024

ओबामा ने की बेटन रूज में गोलीबारी की निंदा

downloadबेटन रूज। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज बेटन रूज में हुई गोलीबारी में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत की निंदा की है। ओबामा ने इसे ‘कायराना’ हमला करार दिया है। इसके साथ ही ओबामा ने गोलीबारी की निंदा करते हुए कहा कि ‘‘पुलिस पर किए गए हमले दरअसल हम पर किए गए हमले हैं। ये कानून शासन पर किए गए हमले हैं, जो समाज को संभव बनाता है। उन्होने कहा कि ‘‘आप किसी भी नस्ल, राजनीतिक पार्टी, पेशे या संगठन के क्यों न हों इस समय हर किसी को ऐसे शब्दों और गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो इस देश को बांटने की जगह एकजुट कर सकते हों।’’ यह संदेश ओबामा ने व्हाइट हाउस से देश के नाम जारी किए है

louisiana1

गौरतलब हो कि बीते दिन रविवार को तीन पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि 5 पुलिसकर्मी इस हमले में बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जवाबी मुठभेड़ में एक हमलावर के मारे जाने का दावा किया है। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि दो अन्य हमलावर भागने में सफल रहे। हमलावरों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। हालांकि, अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से अश्वेत समुदाय और पुलिस के बीच तनाव चरम पर है। इसे देखते हुए इस हमले को भी नस्ली हिंसा माना जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com