लंदन । ब्रिटेन के एक स्कूल ने एक कक्षा में 9/11 हमले का एक वीडियो दिखाए जाने पर आपत्ति जताने वाली मुस्लिम शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है। इसके बाद शिक्षिका ने स्कूल के इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
सुरैया बी को बर्मिंघम हार्टलैंड्स एकेडमी ने नौकरी से निकाल दिया, जिसके बाद उन्होंने स्कूल के खिलाफ गलत तरीके से नौकरी से निकाले जाने और धार्मिक भेदभाव का मामला दायर किया है। ऑक्सफोर्ड से स्नातक करने वाली सुरैया ने कहा, यूट्यूब वीडियो के साथ एक चेतावनी थी कि उसकी सामग्री 18 साल से कम उम्र वालों के लिए सही नहीं है। जबकि स्कूल इसे 11 साल के बच्चों को दिखा रहा था।
सुरैया ने कहा, इससे स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए मौजूद उपायों पर सवाल खड़े होते हैं। बच्चों को वीडियो में विमान के ट्िवन टॉवर से टकराने के अलावा दोनों टॉवर से लोगों के छलांग लगाकर आत्महत्या करने के दृश्य थे। यह देखकर कुछ बच्चे स्तब्ध और दुखी हो गए। इतने छोटे बच्चों को यह सब नहीं दिखाना चाहिए था। वे दृश्य बच्चों के मन में घर कर सकते हैं, यहां तक कि यह उन्हें आत्महत्या करने के लिए भी उकसा सकता है। स्कूल ने कहा कि वह सुरैया के दावे का विरोध करेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal