अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जॉर्ज बुश को सामान देने के लिए और उनके तम्बू को वाशिंगटन लाने के लिए अपने विशेष विमान को भेजने का निर्णय लिया है. एयरफोर्स वन नाम से जाने जाना वाला यह अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित विमान माना जाता है और इसे आमतौर पर देश के राष्ट्रपति के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है. 
आपको बात दें की जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे. वे लम्बे समय से कुछ गंभीर बिमारियों से जूझ रहे थे और उन्होंने कल अमेरिका के ही एक अस्पताल में 94 साल की उम्र में दम तोड़ दिया. पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही अमेरिका समेत पूरी दुनिया भर के उनके प्रसंशक गहन शोक में डूबे हुए है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी उन्हें सम्मान देने के लिए उनके ताबूत को लाने के लिए अपने विशेष विमान एयरफोर्स वन को भेजने का फैसला लिया है.
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अर्जेंटिना में चल रहे जी20 सम्मेलन से लौटने के बाद इस मामले में एक घोषणा करते हुये कहा है कि वे जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए बोईंग 747 विमान को ह्यूस्टन भेजेंगे जहाँ से वो जॉर्ज का ताबूत लेकर वाशिंगटन आएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal