बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय का निर्माण तेजी से और समयबद्ध ढंग से किया जाए, ताकि इसे शीघ्रता से जनता के लिए खोला जा सके।
Read It Also :- https://vishwavarta.com/cm-yogi-daura-review-of-development-works-and-law-and-order/107949
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह विश्वविद्यालय मां पाटेश्वरी के नाम पर बनाया जा रहा है, इसलिए कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान दिया जाए।”
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने इसी दिन अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज का भी जायजा लिया। उन्होंने कॉलेज की वर्तमान स्थिति का अवलोकन करते हुए इसे जल्द से जल्द प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, सैटेलाइट सेंटर के हालात की भी जानकारी ली।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस दौरान कैबिनेट/प्रभारी मंत्री राकेश सचान, बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह ‘मंजू सिंह’, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेते हुए जनता के कल्याण के लिए काम करें।