मिर्जापुर: रेलवे स्टेशन के दक्षिणी प्रवेश द्वार के सामने पथरहिया स्थित ज़िला कार्यालय में आज अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ई. राम लौटन बिंद की अध्यक्षता में डॉ. सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर डॉ. पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विधायक डॉ. सुनील पटेल ने अपने संबोधन में कहा, “डॉ. सोनेलाल पटेल ने पिछड़े, दलित और शोषित समाज के उत्थान के लिए 24 घंटे कार्य किया। 1995 में अपना दल की स्थापना के साथ ही उन्होंने अपनी विचारधारा को पूरे प्रदेश में फैलाने का कार्य किया।”
जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद ने डॉ. पटेल को एक विचारधारा के रूप में परिभाषित करते हुए कहा, “वे केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक प्रेरणा स्रोत हैं। हमें उनके विचारों के अनुसार काम करना चाहिए और उनके सपनों को साकार करना चाहिए।”
यह भी पढ़ें : नि:शुल्क LPG सिलेंडर वितरण, करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने डॉ. पटेल के जीवन और उनके योगदान पर अपने विचार साझा किए और गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा का संचालन रामवृक्ष बिंद ने किया।
सभी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर डॉ. सोनेलाल पटेल के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।