Sunday , November 24 2024
नि:शुल्क LPG सिलेंडर वितरण

नि:शुल्क LPG सिलेंडर वितरण, करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

लखनऊ : योगी सरकार ने दीपावली के अवसर पर नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर वितरण का आदेश जारी किया है। इस योजना का लाभ 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा, जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सीधे लाभार्थी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, दीपावली से पहले ही सिलेंडर वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले वर्ष 1.85 करोड़ लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ उठाया था, और इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ हो गई है।

शासनादेश के अनुसार:

यह भी पढ़ें : हरियाणा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM योगी आदित्यनाथ

योजना के तहत, लाभार्थियों को 14.2 किग्रा का सिलेंडर रिफिल दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है, जबकि शेष छूट राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

इस कदम को “डबल इंजन” की सरकार की योजना के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com