बहराइच: सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला करवा चौथ व्रत रविवार को होगा। इस अवसर पर शहर के बाजारों में रंग-बिरंगे करवे, सिख तथा अन्य पूजन सामग्री के स्टॉल सज गए हैं।
Read It Also :- भाजपा सरकार महंगाई रोक पाने में पूरी तरह से विफल: अखिलेश यादव
सुहागिनें इस दिन निर्जला व्रत रखकर गौरी गणेश और करवा मां की पूजा करेंगी, और चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत तोड़ेंगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, करवा चौथ पर भद्रा का साया भी रहेगा, जो सुबह 6:25 से 6:46 तक रहेगा। इस समय पूजन संबंधी कोई कार्य नहीं किया जाएगा।
सरगी खाने वाली महिलाएं सूर्य उदय से दो घंटे पूर्व सरगी ग्रहण करेंगी। इस पर्व के बारहवें दिन दीपावली का पर्व भी मनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारी अभी से शुरू हो गई है। महिलाओं में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, और वे दिनभर खरीददारी करती नजर आईं।
करवा चौथ का यह पर्व पति की लंबी आयु के लिए मनाया जाता है, और इसे लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है।