Tuesday , April 29 2025
सुल्तानपुर लूट, सर्राफा व्यापारी हमला, भरथीपुर लूट, गोसाईगंज लूट खबर, सरेशाम लूट सुल्तानपुर,Sultanpur loot, jeweler loot Sultanpur, Gosai Ganj robbery, Bharatipur loot, daylight robbery Sultanpur, सुल्तानपुर सर्राफा लूट, दिनदहाड़े व्यापारी पर हमला, भरथीपुर बाजार लूट, Sultanpur jeweler robbery, daylight attack Sultanpur, Bharatipur bazaar robbery,
भरथीपुर बाजार लूट पर पुलिस की जांच

सुल्तानपुर में दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी से 10 लाख की लूट, लुटेरों ने व्यापारी को किया लहूलुहान

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज क्षेत्र में अपराधियों ने सरेशाम एक सर्राफा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। यह घटना भरथीपुर और बाबूगंज बाजार के बीच घटी, जहां व्यापारी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

घटनास्थल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, व्यापारी को असलहे से मारा गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। हमले के बाद, अपराधी कार में सवार होकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे सीओ जयसिंहपुर और कोतवाल गोसाईगंज प्रेमचंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लुटेरों की तलाश में जुट गए।

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि घटना की जांच और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। सीओ जयसिंहपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम जल्द ही इस घटना का खुलासा करेगी। घटना ने जिले में दहशत फैला दी है, और पुलिस अब लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए ठोस कदम उठा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com