“बहराइच के नईबस्ती सलारगंज में हज यात्रा पर गए परिवार के मकान में शातिर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की। चोरों ने नकदी, जेवरात और अन्य सामान चुराए।”
बहराइच: शहर के मोहल्ला नईबस्ती सलारगंज में एक शातिर चोर गिरोह ने उस वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया जब परिवार के सदस्य हज उमरा के लिए लखनऊ एयरपोर्ट गए थे। मकान खाली होने का फायदा उठाकर चोरों ने नकदी और जेवरात समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी की।
दरगाह थाना क्षेत्र के निवासी जहीर अहमद ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य, जिनमें उनकी मां और बहन भी शामिल थीं, हज उमरा के लिए लखनऊ जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो रहे थे। इस दौरान उनका घर खाली था। रात करीब एक बजे जब परिवार लखनऊ के लिए रवाना हुआ, तभी अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और 20,000 रुपये नकद, महिलाओं के जेवरात और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
जब जहीर अहमद सुबह करीब नौ बजे घर लौटे तो बाहर का ताला बंद था, लेकिन अंदर के सभी दरवाजे टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी में ढाई से तीन लाख रुपये का सामान गया है। पीड़ित ने दरगाह थाने में तहरीर दी है, हालांकि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही जांच शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें :महाकुम्भ 2025: ऐसे तैयार हो रहे शिविर, जानें कैसा होगा स्वरूप?
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal