Tuesday , April 22 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर रवाना, क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर रवाना, क्राउन प्रिंस से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर रवाना हो चुके हैं।
यह यात्रा सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष निमंत्रण पर हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी 22 और 23 अप्रैल को सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।
इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने पर बातचीत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर रवाना होने के साथ ही भारत-सऊदी संबंधों में नई गति आने की उम्मीद है।
यह दौरा व्यापार, निवेश और ऊर्जा सहयोग के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, इस यात्रा में रणनीतिक साझेदारी परिषद की उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन भी प्रस्तावित है।
साथ ही, रक्षा, ऊर्जा, डिजिटल इकोनॉमी और इन्वेस्टमेंट जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उथल-पुथल है।
इसलिए भारत की ओर से ऊर्जा सुरक्षा पर भी फोकस रहने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर रवाना होने से भारत और खाड़ी देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूती मिलेगी।
यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर भी संभव हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री सऊदी अरब में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात कर सकते हैं।
यह दौरा भारत की विदेश नीति के लिहाज से महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हो सकता है।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com