पेइचिंग । भारत की समुद्री सीमा के करीब हिंद महासागर में पनडुब्बी भेजने को चीनी सेना ने पूरी तरह वैध ठहराया है । चीन की सेना के कर्नल यांग यूजुंग ने कहा है कि उन्होंने किसी अंतर्राष्ट्रीय नियम का उल्लंघन नहीं किया है । उन्होंने भारत की चिंताओं को यह कहते हुए खारिज करने की कोशिश की कि चीन भी दक्षिण चीन सागर में भारतीय पनडुब्बी को तैनात किए जाने का विरोध नहीं करता है । हिंद महासागर में चीन की मौजूदगी पर भारत के विरोध को खारिज करने वाले कर्नल योंग यूजुंग चीन की मिनिस्ट्री ऑफ डिफैंस के प्रवक्ता भी हैं ।