Friday , January 3 2025

थाइलैंड में जीका संक्रमण पाए जाने पर अलर्ट जारी

jikaबैंकॉक। बैंकॉक में दो महिलाओं में जीका संक्रमण पाए जाने पर थाइलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जीका के फैलाव पर निगरानी बढ़ा दी है। बैंकॉक मेट्रोपोलिटन एडमिनिस्ट्रेशन बी.एम.ए. ने कहा कि इस साल एक जनवरी से चार सितंबर तक राजधानी में जीका वायरस के आठ मामले सामने आए। इनमें दो मामले गर्भवती महिलाओं के थे।इनमें से एक महिला स्वस्थ बच्चे को जन्म दे चुकी है। बच्चे में अब तक इस घातक वायरस का कोई लक्षण नहीं है। बहरहाल, अधिकारियों ने कहा कि वे बच्चे के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करते रहेंगे और नियमित रूप से रक्त और मूत्र परीक्षण करेंगे।बी.एम.ए. के प्रवक्ता बेंजासाई कीयापत ने कहा कि एक अन्य संक्रमित महिला 18 सप्ताह की गर्भवती है और स्वास्थ्य अधिकारी उसकी स्थिति का करीबी निरीक्षण कर रहे हैं। बी.एम.ए. के तत्काल कदम मच्छरों के स्रोतों का खात्मा करने पर केंद्रित हैं। यह वायरस मच्छरों से फैलता है। बी.एम.ए. ने निगरानी और रिपोर्टिंग का पूरा तंत्र स्थापित किया है।बेंजासाई ने कहा कि चार माह में बैंकॉक में संक्रमित लोगों के दो समूह थे। पहले समूह में वे लोग थे, जो बैंकॉक में रहते थे लेकिन हाल ही में जीका संक्रमण प्रभावित प्रांतों में होकर आए थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com