रायपुर। देश एवं प्रदेश के युवाओं का सेना में नौकरी के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए भारतीय थल सेना ने भर्ती के लिए समय-समय पर सकारात्मक कदम उठाए है।
इसी कड़ी में भारतीय थल सेना द्वारा भर्ती रैली का आयोजन आगामी 20 नवम्बर तक आनलाइन पंजीयन करने की जानकारी दी है। जिला मुख्यालय दुर्ग में 6 दिसंबर से आयोजित होने वाली थल सेना भर्ती में आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
रायपुर जिला रोजगार कार्यालय के रोजगार अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार थल सेना में सैनिक सामान्य डयूटी (जीडी) पद के लिए 45 प्रतिशत तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं अथवा 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी 21 वर्ष की आयु सीमा कद 168 सेटीमीटर वजन 50 किलोग्राम तथा छाती 77.82 इंच की योग्यताओं के साथ थल सेना भर्ती रैली में साक्षात्कार के लिए मूल अंक सूची एवं उसकी छाया प्रति के साथ शामिल हो सकते है।