रायपुर । संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से आयोजित परीक्षा के परिणाम अनुसार जारी प्रावीण्य सूची के अनुरूप रायपुर संभाग में लैब टेक्निशियन के 49 पदों एवं रेडियोग्राफर के 01 पद के लिए 01 अनुपात 05 में संवर्गवार (आरक्षण रोस्टर के अनुसार) प्रावीण्य सूची जारी की गई थी।
उम्मीदवारों के दस्तावेज परीक्षण एवं सत्यापन संबंधी काउंसलिंग 15 से 17 नवम्बर 2016 के मध्य कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर संभाग में आहूत की गई थी। 18 नवम्बर को उपस्थित उम्मीदवारों की पात्र अपात्र की सूची दावा आपत्ति हेतु कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
जारी सूची के संबंध में 24 नवम्बर तक दावा आपत्ति कार्यालयीन समय में प्रस्तुत की जा सकती है। दावा आपत्ति का निराकरण 28 नवम्बर तक किया जाएगा, निराकरण पश्चात् संवर्गवार चयन सूची के अनुरूप नियुक्ति आदेश जारी कर दिया जायेगा। पात्र-अपात्र की सूची दावा-आपत्ति हेतु कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, रायपुर संभाग पुराना नर्सिंग हॉस्टल, डीकेएस भवन परिसर, रायपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा एवं विभागीय वेबसाइट में भी देखी जा सकती है।