Friday , January 3 2025

आस्ट्रेलिया का सर्वाधिक वांछित जिहादी नील प्रकाश गिरफ्तार?

jihadiन्यूयार्क। मीडिया में आज खबर आयी है कि आस्ट्रेलिया के सबसे वरिष्ठ आईएसआईएस भर्तीकर्ता नील प्रकाश को पश्चिम एशिया में गिरफ्तार किया गया है ।

जबकि कुछ महीने पहले अमेरिका और आस्ट्रेलिया ने कहा था कि वह इस साल इराक में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया।खबर है कि प्रकाश को पश्चिम एशिया के किसी देश में गिरफ्तार किया गया है।

पहले समझा जा रहा था कि जुलाई में यह 25 वर्षीय आईएसआईएस आतंकवादी इराक में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया था। वह 2013 में आईएसआईएस में शामिल होने के बाद से अबू खालिद अल कंबोडी नाम से जाना जाता था।

प्रकाश हमला करने के लिए आस्ट्रेलियाई नागरिकों को आईएसआईएस में भर्ती करने का काम करता था। वह इराक में इस्लामिक स्टेट का एक प्रमुख सदस्य रहा है।

एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए टाईम्स ने कहा है कि अमेरिकी सैन्यबलों ने इस साल प्रकाश को निशाना बनाया, वह घायल तो हुआ लेकिन बच गया।

अखबार के अनुसार एक अन्य वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में पश्चिम एशिया की एक सरकार ने प्रकाश को गिरफ्तार किया।” आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेशन ने खबर दी है कि प्रकाश ने कई हफ्ते पहले खुद को तुर्की अधिकारियों के हवाले कर दिया।

आस्ट्रेलिया के न्याय मंत्री माइकल कीनान ने प्रकाश पर नई खबर पर कुछ कहने से इनकार कर दिया और कहा कि सीरिया और इराक में मौतों की खबरों का सत्यापन करने की उनकी सरकार की क्षमता सीमित है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com