उत्तराखंड । आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान सपा राज्य की 70 में से 51 सीटों पर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। प्रत्याशियों का एलान इस माह के अंत तक हो सकता है।
सपा की योजना आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड में अपना खाता खोलने के साथ-साथ मत प्रतिशत बढ़ाने की है। क्योंकि 2012 के विधानसभा चुनावों में सपा का मत प्रतिशत 1.41 फीसदी के स्तर पर रह गया था।
उत्तराखंड गठन के बाद से प्रदेश में हुए विधानसभा के चुनावों में सपा का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। सपा अभी तक विधानसभा चुनावों में अपना खाता भी नहीं पाई है। 2004 के लोकसभा चुनाव में राजेंद्र बाडी जरूर हरिद्वार से चुनाव जीते थे, जो पिछले दिनों भाजपा में शामिल हो गए।
सपा के पुराने प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो 2007 के विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी ने 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, जिनमें से 49 की जमानत जब्त हो गई थी। पार्टी कुल मत प्रतिशत रहा था 4.96 फीसदी रहा था। 2012 के विधानसभा चुनावों में सपा के प्रदर्शन में और गिरावट आई।
2012 के विधानसभा चुनावों में सपा ने 45 सीटों चुनाव लड़ा। 45 में से 44 प्रत्याशी जमानत बचाने में नाकामयाब रहे। 2012 में सपा का मत प्रतिशत 1.41 फीसदी के स्तर पर रह गया।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर एसएन सचान का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सपा का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। पार्टी 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal