मेडलिन। सोमवार सुबह कोलंबिया के मेडलिन शहर के पास एक भीषण विमान दुर्घटना हुई है। यह दुर्घटना पहाड़ी इलाकों में हुई।
फुटबॉल खिलाड़ियों और अन्य लोगों को लेकर जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
विमान में 72 लोग सवार थे। विमान ने बोलीविया से उड़ान भरी थी। विमान को मेडलिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना था। कोलंबियाई एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक विमान में 81 लोग थे, जिसमें 9 क्रू मेंबर्स थे।
अभी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह का पता नहीं चल सका है। हालांकि, कोलंबिया में हाल ही में भारी बारिश और तूफान देखने को मिला है।
अल जजीरा के मुताबिक जोस मारिया कोडोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा है कि इस हादसे में छह लोगों को दुर्घटनास्थल से बचाया गया है। खराब मौसम होने की वजह से बचाव और राहत कार्य में बाधा आ रही है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में ब्राजील की शैपेक्वेंस रीयल फुटबॉल टीम सवार थी। इस टीम को कोपा सूडामेरिका का फाइनल खेलना था।
मेडलिन के मेयर फेडेरिको गुटीरेज ने भी उम्मीद जताई है कि इस दुर्घटना में कुछ लोग जीवित भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कर्मियों को मौके पर भेजा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal