बीजिंग। 92 अरब अमेरिकी डॉलर के व्यापारिक साम्राज्य के मालिक और चीन के सबसे रईस व्यक्ति वांग जियानलिन ने कहा है कि उनके पुत्र द्वारा उनका उत्तराधिकारी बनने से इंकार कर देने के बाद वह उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे हैं, जो संभवतः प्रोफेशनल मैंनेजरों के ग्रुप में से चुना जाएगा, और उनके व्यापार को संभालेगा।
उन्होंने कहा, “शायद युवा लोगों की अपनी जद्दोजहद और प्राथमिकताएं होती हैं शायद यही बेहतर होगा कि यह प्रोफेशनल मैनेजरों के हवाले कर दिया जाए, और हम खुद बोर्ड में रहकर उन्हें कंपनी चलाते हुए देखें।”
वर्ष 1988 में बंदरगाह वाले डालियान शहर में स्थापित किए गए डालियान वांडा ग्रुप की कहानी ‘फर्श से अर्श तक’ की शानदार कहानी है, जिसमें ग्रुप की शुरुआत छोटे-मोटे डेवलपर के रूप में हुई थी, और अब यह ग्रुप शॉपिंग मॉल, होटल, थीम पार्क तथा दुनिया की सबसे बड़ी सिनेमाहॉल चेन का मालिक है।
वांग जियानलिन ने कुछ वक्त पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी और हरियाणा राज्य में एक चीनी परियोजजना में 10 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने का वादा किया था।