कोलकाता। नोटबंदी के विरोध में लगातार मुहिम चला रही तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है।
बुधवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के कोलकाता आगमन के मद्देनजर तृणमूल की तरफ से विधानसभा से रिजर्व बैक तक रैली निकाली गई।
रैली में राज्य के कई मंत्री व तृणमूल विधायकों ने हिस्सा लिया। रिजर्व बैंक के सामने पहुंच कर तृणमूल विधायक धरने पर बैठ गये। इस दौरान तृणमूल नेताओं ने नोटबंदी को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal