नई दिल्ली। नोएडा मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन लिमिटेड, नोएडा ने अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2016 तक आॅनलाइन अावेदन कर सकते है।
कुल – 745पद
एेज-18-28 वर्ष
पोस्ट और सैलरी – जूनियर इंजीनियर-13,500- 25,520/- रूपए , स्टेशन कंट्रोलर- 13,500- 25,520/- रूपए , आॅफिस असिस्टेंट-10,170- 18,500/- रूपए , अकाउंट असिस्टेंट-10,170-,स्टेनोग्राफर- 10,170- 18,500/- रूपए
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीकल/ इलेक्ट्राॅनिक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ मैथ्स में बी.एससी (आॅनर्स) या बी.एससी डिग्री।
आवेदन कैसे करें- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 15 दिसंबर 2016 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।