जम्मू। जम्मू के बाहरी हिस्से गजनसू इलाके से अवैध शराब की तस्करी के आरोप में पकडे गए व्यक्ति की कथित तौर पर पुलिस उत्पीडन की वजह से मौत हो गई।
बाद इलाके में बडे पैमाने पर प्रदर्शन होने लगा।पुलिस के कथित उत्पीडन और व्यक्ति की मौत के बाबत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 13 दिसंबर को रिंकू कुमार को अवैध शराब के 67 पाउच की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया था। उसे दो दिन बाद जमानत पर छोड दिया गया था।
उन्होंने कहा कि कुमार ने दर्द की शिकायत की और उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जम्मू में भर्ती करा दिया गया जहां कल सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस हिरासत में कुमार को उत्पीडित करने का आरोप लगाते हुए मृतक के रिश्तेदारों ने प्रदर्शन किया और गजनसू पुलिस पोस्ट में तोडफोड करने की कोशिश की प्रदर्शन बढता देख पुलिस ने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने और दो पुलिस कर्मियों के निलंबन के आदेश दे दिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal