न्यूयॉर्क। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बिल्डिंग ट्रंप टावर के पास मंगलवार को एक संदिग्ध बैग पड़ा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत आनन फानन में इस टावर को खाली कराया गया ।
लग्जरी स्टोर के पास मिले बैग की जांच किए जाने पर उस बैग में खिलौने भरे मिले। न्यूयॉर्क की 58 मंजिला बिल्डिंग के एक फ्लोर पर बने पेंटहाउस में ट्रंप अपने परिवार के साथ रहते हैं।
राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से इस बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस बिल्डिंग में सीक्रेट सर्विस के एजेंट तैनात किए गए हैं। इस समय राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा के दौरे पर हैं। मंगलवार शाम करीब पांच बजे बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई जब एक संदिग्ध बैग पड़ा देखा गया।
सुरक्षा अधिकारियों ने लोगों को जल्दी से ट्रंप टावर को खाली करने के लिए कहा। सूचना मिलने पर न्यूयॉर्क पुलिस के बम निरोधी दस्ते ने पहुंचकर बैग की तलाशी की तो उसमें खिलौने मिले। सुरक्षा एजेंसियों ने हालात का सावधानी से निपटारा किया। अब स्थिति सामान्य है।