Friday , January 3 2025

चीन का पलटवार, कहा-कोई देश ‘विदाई गिफ्ट’ में नहीं देगा NSG सदस्यता

बीपदपेइचिंग। भारत की NSG सदस्यता की राह में चीन को ‘अवरोधक’ बताने वाले बराक ओबामा प्रशासन के बयान पर चीन ने पलटवार किया है।

चीन ने कहा कि एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देश को एनएसजी की सदस्यता किसी देश का प्रशासन ‘विदाई गिफ्ट’ के तौर पर नहीं दे सकता है।

गौरतलब है कि अमेरिका की दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने भारत की एनएसजी प्रवेश में चीन को ‘अवरोधक’ बताया था।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चनयिंग ने सोमवार को यहां कहा, ‘भारत की एनएसजी सदस्यता के आवेदन और एनपीटी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देशों के लिए एनएसजी में प्रवेश के नियम के देखते हुए हमने अपनी बात रख दी है और हम आगे इसे दोहराना नहीं चाहते हैं।’

उन्होंने  ओबामा प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं यह बताना चाहता हूं कि एनएसजी सदस्यता कोई विदाई गिफ्ट नहीं है, जिसे एक देश दूसरे देश को गिफ्ट करे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com