बमाको। बुर्किना फासो के आतंकवादियों ने सीमा से लगी माली की एक सैन्य चौकी पर हमला कर दिया जिसमें माली के कम से कम 12 सैनिकों की मौत हो गई।
माली की सरकारी टेलीविजन पर एक घोषणा के अनुसार यह हमला बोउलकेसी के सैन्य अड्डे पर हुआ।
एक निवासी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि आतंकवादी हमले के बाद माली के सैनिक बोउसकेसी से भाग गए।
फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस हमले के पीछे बुर्किना फासो के एक आतंकवादी संगठन अंसारूल इस्लाम का हाथ होने का शक जताया जा रहा है।