सेंट्रल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज द्वारा कुल 11 पदों के लिए आवेदन की मांग की गई है. इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि संस्था द्वारा फार्मासिस्ट समेत मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन आदि के पद शामिल है. उम्मीदवार 20 अगस्त 2018 से पहल आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी इस प्रकार हैं…
फार्मासिस्ट एनएफजी (एलोपैथिक), पद : 03
योग्यता : (फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी) विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास हो और फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए।
– इसके साथ ही किसी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के तौर पर दो वर्ष का कार्यानुभव हो। अथवा
– फार्मेसी में बैचलर डिग्री हो और फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।
फार्मासिस्ट एनएफजी (आयुर्वेदिक), पद : 02
योग्यता : (फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी) विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास हो और आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए।
– इसके साथ ही किसी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के तौर पर दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।
फार्मासिस्ट एनएफजी (होम्योपैथिक), पद : 02
योग्यता : (फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी) विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास हो और होम्योपैथिक फार्मेसी में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
– इसके साथ ही कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।
मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, पद : 01
योग्यता : बारहवीं पास हो और मेडिकल लैबोरेटरी साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 35400 से 112400 रुपये प्रतिमाह।
ईसीजी टेक्निशियन (जूनियर), पद : 01
योग्यता : साइंस विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
– इसके साथ ईसीजी टेक्निशियन का डिप्लोमा कोर्स किया हो।
– इसके अलावा ईसीजी मशीन हैंडलिंग का कम से कम एक वर्ष का अनुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।
आवेदन पत्र भेजने का पता (उपरोक्त पद):
एडिशनल डायरेक्टर, सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम, सेकेंड फ्लोर, संगम प्लेस, सिविल लाइंस, इलाहाबाद- 211001
ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट, पद : 01
योग्यता : ऑक्युपेशनल थेरेपी में डिग्री/डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : पे-मैट्रिक्स लेवल छह के अनुसार 35400 से 112400 रुपये प्रतिमाह।
आवेदन पत्र भेजने का पता (उपरोक्त पद):
डायरेक्टर, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेबिलिटेशन, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर, हाजी अली, के के मार्ग, महालक्ष्मी, मुंबई, महाराष्ट्र- 400034
वोकेशनल इंस्ट्रक्टर, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो और प्रिंटिंग बुक बाइंडिंग ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
– इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 35400 से 142400 रुपये प्रतिमाह।
आवेदन पत्र भेजने का पता (उपरोक्त पद):
डिप्टी डायरेक्टर (रिहेबिलिटेशन) इंचार्ज, नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर फॉर डिफरेंटली अब्लेड, एटीआई कैम्पस, वी एन पूरव मार्ग, चूनाभट्टी, मुंबई-200022
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया…
– इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट www.davp.nic.in पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर सर्च बॉक्स में davp23105/11/0004/1819 भरकर एंटर बटन दबाएं।
– ऐसा करने पर जो वेबपेज खुलेगा उस पर DAVP ADD ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब खुलने वाले नये पेज पर एडवर्टाइजमेंट की 23105/11/0004/1819 English-pdf (B&W) Central Employment Exchange लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
महत्वपूर्ण तिथि…
डाक से आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 20 अगस्त 2018
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
वेबसाइट : www.davp.nic.in