हरदोई: मल्लावां गल्ला मंडी से काम कर घर लौट रहे युवक अभय कुमार गौतम उर्फ गुड्डू की एक ट्रक ने कुचलकर जान ले ली। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
जानकारी के अनुसार, अभय कुमार शाम को मंडी से अपने घर लौट रहा था। जब वह मल्लावां के निकट पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। उसका छोटा भाई अनुज कुमार भी मौके पर पहुंचा और अपने बड़े भाई को गंभीर हालत में देखकर सन्न रह गया। अभय को तुरंत सीएचसी मल्लावां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: विद्दुत सप्लाई को लेकर सीएम का बड़ा फरमान: दिए शख्त निर्देश, जानें क्या?
अभय के परिवार में उसकी पत्नी नीतू देवी और तीन छोटे बच्चे—मुस्कान (13 वर्ष), अर्चित कुमार (10 वर्ष) और अश्वनी कुमार (4 वर्ष) हैं। मृतक की शादी 2009 में हुई थी, और अब उसके परिवार का सहारा अचानक खत्म हो गया है।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की है। इस दुखद घटना ने पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal