पेइचिंग। चीन का विमान वाहक युद्धपोत लिआओनिंग पश्चिमी प्रशांत महासागर में पहुंच गया है। उधर इस चीनी युद्धपोत की गतिविधियों पर जापान और ताइवान ने कड़ी नजर बनाये रखा है।
इस युद्धपोत की शासियत ये है कि ये 6 मिसाइल पंखों के नीचे ले जाने के अलावा 6 मिसाइलें व 8 टन हथियार ले जाने में सक्षम है।इसकी उड़ान की रेंज 1250किमी है और इसकी कीमत 7करोड़ डॉलर तक हो सकती है।
राडार को चकमा देने में सक्षम-दो इंजन वाले इस विमान का पिछला संस्करण जे-31 था। नया विमान रडार को चकमा देने में सक्षम है।
डिफैंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस विमान का इंजन ही सामान्य क्वालिटी का है । ऐसी टैक्नोलॉजी में चीन का एक्सपीरियंस भी कम है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal