लाहौर। पाकिस्तान के शहर मुबारकाबाद क्रिश्चियन कॉलोनी में जहरीली शराब पीने से 22 लोग की मौत हो गयी।
मुबारकाबाद क्रिश्चियन कॉलोनी में शराब के सेवन के बाद इन लोगों की हालत बिगड़ गई थी। अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें फैसलाबाद के अलाईड अस्पताल ले जाया गया है।
घटना के बाद प्रशासन ने जांच समिति गठित की है। पुलिस के मुताबिक जहरीली शराब बनाने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।