Tuesday , January 7 2025
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, लोकतंत्र में वोटों की भागीदारी, चुनाव आयोग के अधिकारी, राजीव कुमार की अपील, वोटिंग के महत्व, चुनावी सुधार, वोटरों से अपील, voting importance, democracy participation, Rajeev Kumar appeal, election commission official, election reforms, election news, press conference highlights, democratic process,मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार, वोटिंग, लोकतंत्र, चुनाव प्रक्रिया, चुनावी सुधार, आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, वोटरों की अपील, चुनाव आयोग, भारतीय राजनीति, voter participation, democracy, election process, Rajeev Kumar, election reforms, last press conference, voting appeal, election commission, election news, election updates, election highlights,#राजीवकुमार, #लोकतंत्र, #वोटिंग, #चुनाव, #चुनावआयोग, #वोटरोंकीअपील, #राजनीतिकसमाचार, #चुनावीबयान, #लोकतंत्रकीसुंदरबगिया, #ElectionUpdates, #VotingMatters, #RajeevKumar, #ElectionReforms, #PressConference, #VoterParticipation, #ElectionCommission, #Democracy, #IndianPolitics, #ElectionNews,
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

LIVE:दिल्ली चुनाव 2025: मतदान 5 फरवरी को, मतगणना 8 फरवरी को होगी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। आयोग ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होगी। उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील की।

  • नामांकन की अंतिम तिथि:
  • मतदान की तारीख: 5 फरवरी
  • मतगणना: 8 फरवरी
  • आचार संहिता: 7 जनवरी

Delhi Election Date 2025: दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे. 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर से वोट डाल सकेंगे. चुनाव हम सबकी साझी विरासत है.  

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है. ईवीएम में वायरस नहीं आ सकता. चुनाव में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है. 

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा –

राजीव कुमार ने कहा, “चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें उम्मीद है कि दिल्ली के नागरिक बड़ी संख्या में मतदान करेंगे।”

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि दिल्ली में मतदान एक चरण में संपन्न होगा। नामांकन प्रक्रिया, मतगणना की तारीख और आचार संहिता के पालन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT का अधिक उपयोग किया जाएगा। साथ ही, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे।

दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर की संभावना है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा किया जाएगा। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की तारीखों की घोषणा करेगा। संभावना है कि इस बार चुनाव एक चरण में संपन्न होंगे।

दिल्ली की राजनीति में इस बार भी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में AAP सत्ता बरकरार रखने की कोशिश करेगी, जबकि BJP और कांग्रेस इसे चुनौती देने की रणनीति बना रहे हैं।

चुनाव से पहले, सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की। इस बार दिल्ली में कुल 1,55,24,858 पंजीकृत वोटर्स हैं।

  • पुरुष मतदाता: 83,49,645
  • महिला मतदाता: 71,73,952
  • थर्ड जेंडर मतदाता: 1,261
  • मतदान का समय: सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक।
  • मतदान केंद्रों की संख्या: [अपडेट किया जाएगा]
  • सुरक्षा व्यवस्था: मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम।
  • EVM और VVPAT का उपयोग: सुनिश्चित पारदर्शिता के लिए।

चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटरों को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं।

राजनीतिक दलों की स्थिति:

  1. आम आदमी पार्टी (AAP): शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर फिर से फोकस।
  2. भारतीय जनता पार्टी (BJP): प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और दिल्ली में बदलाव का वादा।
  3. कांग्रेस: खोई हुई जमीन पाने की कोशिश।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com